31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नींद की झपकी आने से मौत की आगोश में समा गईं दो जिंदगी, परिवार के चार अन्य लोग घायल

हाफिजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।। हल्द्वानी से लौट रही कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। हाफिजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।। हल्द्वानी से लौट रही कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ड्राइवर की नींद की झपकी आने से खाई में पलटी कार

जानकारी के मुताबिक हादसा कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। हादसा हाफिजगंज के सेंथल रोड पर कर्बला के निकट तड़के करीब चार बजे हुआ। हादसे में जान गंवाने वालों में गांव भंडसर निवासी 30 वर्षीय मुन्ने और उनकी बहन 40 वर्षीय मुस्कीन शामिल हैं। घायलों में चालक युनुस, मुन्ने के भाई मेहंदी हसन, बन्ने बख्श और उनकी पत्नी सीमा शामिल हैं।

हल्द्वानी बहन के घर से लौट रहा था परिवार, हादसे से परिवार में मचा कोहराम

बहन से मिलने गए थे हल्द्वानी
मुन्ने अपनी बड़ी बहन खुशनुमा से मिलने हल्द्वानी गए थे, जहां उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था। लौटते समय मुस्कीन भी उनके साथ मायके आ रही थीं। सफर के दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Story Loader