
फरीदाबाद और विहार के रहने वाले थे छात्र
फरीदाबाद के दीपक भाटी (23) पुत्र कमल सिंह, विहार निवासी राहुल कुमार (23) पुत्र नारायण सिंह, इटावा निवासी आयुष () पुत्र कन्हैया लाल और संभल निवासी कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा राजश्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करती हुई दूसरी तरफ चली गई और पोल से टकरा गई। हादसे में दीपक और राहुल की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
सड़क हादसे में कार हुई क्षतिग्रस्त
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जांच में सामने आया कि वह बुधवार को परीक्षा देकर ज्योति कॉलेज से वापस लौटे। इसके बाद किसी काम से कार में सवार होकर रात में वापस अपने रूम में जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है।
Published on:
14 Mar 2024 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
