21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमबीबीएस फाइनल ईयर के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत, मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट, यहां के रहने वाले थे

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में राजश्री कॉलेज के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी होते ही जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

less than 1 minute read
Google source verification
ghgjgh.jpeg

फरीदाबाद और विहार के रहने वाले थे छात्र

फरीदाबाद के दीपक भाटी (23) पुत्र कमल सिंह, विहार निवासी राहुल कुमार (23) पुत्र नारायण सिंह, इटावा निवासी आयुष () पुत्र कन्हैया लाल और संभल निवासी कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा राजश्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करती हुई दूसरी तरफ चली गई और पोल से टकरा गई। हादसे में दीपक और राहुल की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।

सड़क हादसे में कार हुई क्षतिग्रस्त

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जांच में सामने आया कि वह बुधवार को परीक्षा देकर ज्योति कॉलेज से वापस लौटे। इसके बाद किसी काम से कार में सवार होकर रात में वापस अपने रूम में जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग