Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात के अंधेरे में सूनसान सड़कों पर लूटपाट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, एक के पैर में लगी गोली, तीसरा फरार

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस को शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। हाईवे पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को दबोच लिया गया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल एक बदमाश फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

2 min read
Google source verification

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस को शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। हाईवे पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को दबोच लिया गया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल एक बदमाश फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय अवधेश सिंह और 2 वर्षीय विष्णु कश्यप दोनों फतेहगंज पश्चिमी के गांव सतुईया के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई स्प्लेंडर प्लस बाइक, 4300 नकद, 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया है।

जवाबी कार्रवाई में अवधेश के लगी गोली

घटना बीती रात करीब 2 बजे की है। पुलिस टीम हाईवे पर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धनेटा से झुमका तिराहे की ओर जा रही एक काली स्प्लेंडर बाइक को रोकने की कोशिश की। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अवधेश सिंह के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी विष्णु कश्यप मौके से भागने की कोशिश में दबोच लिया गया।

कुछ दिन पहले ही युवक से लूटी थी बाइक

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे कुछ दिन पहले औंध पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से मारपीट कर बाइक और मोबाइल लूट चुके हैं। इसके अलावा करीब एक महीने पहले ट्यूलिया अंडरपास के पास एक महिला से कुंडल भी छीन चुके हैं। उस कुंडल को 10 हजार में बेच दिया गया था। बरामद 4300 उसी रकम का बचा हिस्सा है। लूटा गया मोबाइल उनका तीसरा साथी महेन्द्र सिंह अपने पास रखे हुए है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये शामिल

मुठभेड़ में बदमाशों को दबोचने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुरेन्द्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक अनूप सिंह, पुनीत मेहरा, पवन कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप और कुलदीप सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र, देवेन्द्र व लेखपाल सागर शामिल थे। दोनों लुटेरों पर पहले से गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, लूट, अवैध हथियार और संगठित अपराध की धाराएं शामिल हैं। पुलिस इनके तीसरे साथी की तलाश में भी जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग