
बरेली। बदायूं में गुरुवार देर रात पुलिस की ट्रांसफार्मर चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं, घेराबंदी करके एक और बदमाश दबोच लिया गया। तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश की निशानदेही पर एक पिकअप गाड़ी और ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण बरामद किए हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बदायूं के फैजगंज बेहटा थाने के इंस्पेक्टर इंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस टीम सिसरका गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर और उसका तेल चोरी करने के इरादे से कुछ बदमाश इलाके में रेकी कर रहे हैं। इसी बीच पुलिस टीम को पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने पिकअप चालक को रुकने का इशारा दिया, लेकिन उसने चालक ने विपरीत दिशा में गाड़ी भगा दी। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने पिकअप से उतरकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।
इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया, जबकि तीन मौके से फरार हो गए । घायल बदमाश ने अपना नाम सलीम पुत्र जान मोहम्मद मोहल्ला नई बस्ती थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर बताया है। वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर इसी इलाके के सत्तार पुत्र नूर मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों से पिकअप गाड़ी, दो तमंचे बरामद किए हैं। सूचना पर देर रात पहुंचे सीओ बिसौली संजीव कुमार ने घटना की स्थिति का जायजा लिया।
Published on:
07 Feb 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
