बरेली

ट्रांसफार्मर चुराने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के लगी गोली, तीन फरार, जाने

बदायूं में गुरुवार देर रात पुलिस की ट्रांसफार्मर चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं, घेराबंदी करके एक और बदमाश दबोच लिया गया। तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

less than 1 minute read
Feb 07, 2025

बरेली। बदायूं में गुरुवार देर रात पुलिस की ट्रांसफार्मर चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं, घेराबंदी करके एक और बदमाश दबोच लिया गया। तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश की निशानदेही पर एक पिकअप गाड़ी और ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण बरामद किए हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस को देख आरोपियों ने की फायरिंग

बदायूं के फैजगंज बेहटा थाने के इंस्पेक्टर इंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस टीम सिसरका गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर और उसका तेल चोरी करने के इरादे से कुछ बदमाश इलाके में रेकी कर रहे हैं। इसी बीच पुलिस टीम को पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने पिकअप चालक को रुकने का इशारा दिया, लेकिन उसने चालक ने विपरीत दिशा में गाड़ी भगा दी। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने पिकअप से उतरकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।

आरोपियों की पहचान

इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया, जबकि तीन मौके से फरार हो गए । घायल बदमाश ने अपना नाम सलीम पुत्र जान मोहम्मद मोहल्ला नई बस्ती थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर बताया है। वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर इसी इलाके के सत्तार पुत्र नूर मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों से पिकअप गाड़ी, दो तमंचे बरामद किए हैं। सूचना पर देर रात पहुंचे सीओ बिसौली संजीव कुमार ने घटना की स्थिति का जायजा लिया।

Also Read
View All
वीआईपी मूवमेंट में बड़ी चूक… गाय से टकराई डिप्टी सीएम की कार, बाल-बाल बचे केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम का बड़ा एलान, बोले- 100 नहीं अब 125 दिन काम, गरीब का पैसा सीधे खाते में, खत्म होगा बिचौलियों का खेल

नगर आयुक्त की स्मार्ट ग्रीन सर्जरी: ऑटोमेशन से बरेली के पार्क होंगे खुद-सिंचित, हरियाली पर मशीनों की रहेगी पहरेदारी

हार्टमन रामलीला जमीन को लेकर 24 साल बाद फैसला: बाल कल्याण समिति का दावा खारिज, निगम लेगा 5646 वर्गमीटर ज़मीन पर कब्जा

फोर्ब्स 30 अंडर 30 इंडिया : अनन्या पांडे, सैंयारा फेम अनीत पड्डा, लक्ष्य की फेहरिस्त से जुड़े फरमान मियां, बरेली से वॉशिंगटन तक गूंज

अगली खबर