बरेली

सन्नाटेदार सड़कों पर लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, दोनों पर दर्ज हैं दर्जन भर से अधिक मुकदमे

बिथरी चैनपुर पुलिस ने नहर पटरी पर मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को दबोच लिया। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Jul 29, 2025
खाली सड़कों पर लोगों को लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बिथरी चैनपुर पुलिस ने नहर पटरी पर मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को दबोच लिया। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, लूटे गए सोने के गहने, मोबाइल और नकदी के साथ चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। बदमाशों पर बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई में दर्जनों संगीन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।

पुलिस को इनकी तलाश नवादिया हरकिशन गांव के पास 26 जुलाई को एक दंपति से हुई लूट के सिलसिले में थी। लुटेरों ने दंपति से मोबाइल, सोने के कुण्डल और गले का पेंडल लूट लिया था। सोमवार रात बिथरी चैनपुर की पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दो संदिग्ध युवक एक चोरी की बाइक पर कचौली इलाके में घूम रहे हैं और उनके पास हथियार भी हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और गिरफ्तार कर लिए गए।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिथरी चैनपुर पुलिस ने शाहजहांपुर के थाना सिंधौली के काजीपुर निवासी 30 वर्षीय शानू खां और बारादरी के जोगी नवादा मोजल्ला शेर अली गौटिया निवासी 42 वर्षीय बब्बू उर्फ आशीष तिवारी को गिरफ्तार कियाा है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, मोबाइल, सोने के कुंडल और पेंडल, नकद रुपये और चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।

बदमाशों ने कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे सुनसान रास्तों पर अकेले या दंपतियों को देख लूटपाट करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि लूटा गया एक सोने का कुण्डल 10 हजार में जगतपुर के एक सोनार को बेचा था। दोनों के पास तमंचा और कारतूस हमेशा रहते थे ताकि विरोध पर फायर कर सकें। गिरफ्तार शानू खां के खिलाफ शाहजहांपुर, हरदोई और फतेहगढ़ में हत्या, डकैती, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बब्बू उर्फ आशीष तिवारी के खिलाफ बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई में चोरी, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के तहत 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम

आरोपियों को गिरफ्तारी में बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश शुक्ल, दरोगा अंकुर कुमार, इन्तजार हुसैन और कांस्टेबल विजिल मलिक, अजय गुप्ता, आकाश, शिवकुमार शामिल रहै।

Also Read
View All

अगली खबर