28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में दो मुस्लिम लड़कियों ने धर्म परिवर्तन की घर वापसी, हत्या कर सकते हैं परिवार वाले

दो मुस्लिम लड़कियों ने धर्म परिवर्तन कर घर वापसी कर ली। अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज के साथ उनका विवाह कराया। गंगाजल और गोमूत्र से उनका शुद्धिकरण कराया

2 min read
Google source verification

बरेली। दो मुस्लिम लड़कियों ने धर्म परिवर्तन कर घर वापसी कर ली। अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज के साथ उनका विवाह कराया। गंगाजल और गोमूत्र से उनका शुद्धिकरण कराया। लड़कियों को अपने परिवार से जान का खतरा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और एसएसपी से की गई है।

हिंदू धर्म में जीने की आजादी, बुर्के में होती थी घुटन

नवाबगंज के रिछोला किफायतुल्लाह की रहने वाली साइना ने बताया कि उनकी दोस्ती सात साल पहले हाफिजगंज नई बस्ती के रहने वाले आकाश से हुई थी। आकाश प्राइवेट जॉब करते हैं। फेसबुक के जरिए उनकी बातचीत शुरू हुई। इसके बाद वह बात करने लगे। आकाश ने उन्हें एक मोबाइल गिफ्ट किया था। इसके जरिए उनकी बात होती थी। साइना से बनी सोनी का कहना है कि उन्हें हिंदू धर्म पसंद है। खुलकर जीने की आजादी है। बुर्का पहनने में घुटन होती थी। भाई और परिवार वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कभी भी मेरे साथ कोई अनहोनी हो सकती है।

आकाश ने शादी के लिए किया प्रपोज तो सोनी ने छोड़ दिया अपना घर परिवार

सोनी ने बताया कि आकाश ने खुद उनसे शादी के लिए प्रपोज किया। इसके बाद मैंने आकाश के लिए अपना घर, परिवार और धर्म सब छोड़कर शादी करने चली आई। आकाश ने मेरे बर्थडे पर एक मोबाइल गिफ्ट दिया था। उसमें एक नया सिम था। इसके जरिए हम लोग बात करते थे। उन्होंने कहा कि मैं कई हिंदू परिवारों में जाती थी। वहां लोग आराम से रहते हैं। आपस में बातचीत करते हैं। जबकि हमारे घर पर बहुत पाबंदी थी। बगैर बुर्का के घर से निकलने नहीं देते थे। किसी से बात करने पर मारपीट करते थे।

बहेड़ी की युवती भी धर्म परिवर्तन कर बन गई हिंदू
धर्म परिवर्तन करने वाली दूसरी लड़की बहेड़ी क्षेत्र की रहने वाली है। युवती ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ अगस्त मुनि आश्रम में ही सात फेरे लिए। वैदिक मंत्रोच्चार के बाद वह शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि युवती ने कहा कि परिवार वालों से उसे जान का खतरा है। इस वजह से वह अपना फोटो और नाम नहीं देना चाहती है इस वजह से उसने अपना नाम और पता गोपनीय रखा है।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग