22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे में दो की मौत, एक को अज्ञात वाहन तो दूसरे को प्राइवेट बस ने कुचला, जाने कहां कैसे हुआ हादसा

दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। पहली घटना मीरगंज की है, जिसमें प्राइवेट बस ने बाइक सवार को रौंदा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना फतेहगंज पूर्वी की है, जिसमें अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही एक की मौत… दो गंभीर रूप से घायल

बरेली। दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। पहली घटना मीरगंज की है, जिसमें प्राइवेट बस ने बाइक सवार को रौंदा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना फतेहगंज पूर्वी की है, जिसमें अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

पहली घटना: प्राइवेट बस की टक्कर से युवक की मौत

मंगलवार को बाइक सवार हरदोई के पिहानी बंदरहा निवासी विनय कुमार पुत्र प्रभात व रुद्र प्रताप पुत्र अजय प्रताप अपनी बाइक से हरिद्वार जा रहे थे। मीरगंज में नल नगरिया तिराहे के पास अचानक सामने से कुत्ता आ गया, जिससे बाइक गिर गई। इस दौरान बरेली दिशा की ओर से आ रही प्राइवेट बस के पिछले पहिये ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में रुद्रप्रताप की मौत हो गई है। कुत्ते की भी मौके पर ही मौत हो गई। विनय कुमार को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बस को चौकी पर खड़ा करा लिया है। चालक को थाने में बैठाया गया है। राहगीरों ने बाइक सवार दोनों को बस के पहियों से खींचकर बाइक समेत निकाला।

दूसरी घटना: ससुराल से लौट रहे युवक की मौत

शाहजहांपुर जिले के खुदागंज निवासी 22 वर्षीय अमित राठौर की सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह बरेली में अपने ससुराल से होली मिलकर लौट रहे थे, तभी फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के टिसुआ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद अमित की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की जेब में रखे कागजों की मदद से उनकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मामले की जानकारी दी। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग