21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में एक ही रात में दो वाहन चोरी, आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, जाने

शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ही रात में दो अलग-अलग जगहों से वाहन चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना सुरेश शर्मा नगर इलाके में हुई, जहां शादी हॉल के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई। दूसरी घटना शाहमतगंज क्षेत्र की है, जहां चालक पेशाब करने के लिए ई-रिक्शा खड़ा कर उतरा और चोर उसे लेकर फरार हो गए।

2 min read
Google source verification

बरेली। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ही रात में दो अलग-अलग जगहों से वाहन चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना सुरेश शर्मा नगर इलाके में हुई, जहां शादी हॉल के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई। दूसरी घटना शाहमतगंज क्षेत्र की है, जहां चालक पेशाब करने के लिए ई-रिक्शा खड़ा कर उतरा और चोर उसे लेकर फरार हो गए। दोनों मामलों में पीड़ितों ने बारादरी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

सुरेश शर्मा नगर के स्पर्श लॉन के बाहर से कार चोरी

इज्जतनगर क्षेत्र के आईवीआरआई कैंपस निवासी राहुल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को वह अपने परिवार के साथ बारादरी क्षेत्र के सुरेश शर्मा चौराहे पर स्पर्श लॉन में एक शादी समरोह में शामिल होने गए हुए थे। उन्होंने अपनी विटारा ब्रेजा यूपी 25 डीजे 7342 कार लॉन के बाहर पार्क की थी, वहां से कार चोरी हो गई। जिसके बाद पीड़ित ने 112 पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि उसने नवाबगंज के तोताराम से 7.80 लाख रुपये की कार खरीदी थी। सारे पैसे निपट चुके थे, सिर्फ 30 हजार रुपये चुकाने थे, लेकिन उससे पहले ही कार चोरी हो गई। गाड़ी अभी भी तोताराम के नाम में है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर बारादरी पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

शाहमतगंज टंकी के पास से ई-रिक्शा चोरी

कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर निवासी रामकिशन के अनुसार 15 फरवरी को शाम करीब 7 बजे अपने ई-रिक्शा यूपी 25 डीटी 5964 से कुतुबखाना से सवारी बैठाकर शाहमतगंज छोड़ने गए हुए थे। सवारी को छोड़कर शाहमतगंज में एक फल विक्रेता के पास ई-रिक्शा खड़ा करके पेशाब करने गए थे। इतनी ही देर में चोर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन उसका रिक्शा नहीं मिला। जिसके बाद बारादरी पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग