बरेली

बरेली रामपुर हाइवे पर पेट्रोल डलवाकर लौट रहे ताऊ भतीजे की मीरगंज में मौत, जाने कैसे हुआ हादसा

बरेली। मीरगंज में पेट्रोल डलवाकर घर जा रहे बाइक सवार ताऊ-भतीजे को कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

less than 1 minute read
Jun 29, 2023

रसूलपुर में पेट्रोल डलवाकर घर जा रहे थे बाइक सवार

मीरगंज के घमरिया सानी निवासी नन्हे शाह (50) मजदूरी करते थे। वह बुधवार रात अपने भतीजे शाहिबे आलम (16) के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने गए थे। यहां से वह वापस घर आ रहे थे। सिंधौली चौराहे के पास कार ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में ताऊ-भतीजे की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजकर परिजनों को सूचना दी। जिला अस्पताल में मृतक के भाई कुर्बान शाह ने बताया कि उनके भाई रसूलपुर में पेट्रोल डलवाने गए थे। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाने खड़ा करा लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

हादसे के बाद जुटी भीड़, मौका देख भाग निकला चालक

हादसे के बाद भीड़ जुटती देख चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
29 Jun 2023 01:22 pm
Also Read
View All
सोशल मीडिया पर पुलिस के ‘डिजिटल सिपाही’ डिजिटल वॉलंटियर्स बने पुलिस की आंख-कान, फेक न्यूज़ पर होगा सीधा हमला

बरेली के इस ग्राम प्रधान पति ने स्कूल की रसोइया से की घिनौनी हरकत, मुंह खोलने पर दी नौकरी से निकलवाने की धमकी

खून से सनी पटरियां… गरीब रथ ने दो मासूमों समेत पांच को रौंदा, खरीदारी कर लौट रहा पूरा परिवार एक झटके में उजड़ा

नेपियर घास लगाने पर किसानों को 20 हजार का अनुदान देगी योगी सरकार, मुफ्त मिलेंगी जड़ें, ऐसे करें आवेदन

बरेली दंगे का कमांड सेंटर ढहा, यहां हुई थी खुफिया साजिश, पूर्व पार्षद वाजिद के मैरिज हॉल पर दहाड़ता रहा बुलडोजर, जमींदोज

अगली खबर