बरेली

ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

बरेली। ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक ही गांव के दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

less than 1 minute read
Nov 15, 2023

अदलपुर गांव के पास हुआ सड़क हादसा

देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव वशु धारा निवासी दिनेश ने बताया की जोगिंदर (25) गांव के ही संजीव (19), शिवम, भूपेंद्र और ट्रैक्टर चालक कृष्ण पाल के साथ ईंट भट्ठे पर काम करते थे। बुधवार तड़के चार बजे भट्ठे से ईंट भरकर ट्रैक्टर ट्राली से बहेड़ी की तरफ जा रहे थे। अदलपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जोगिंदर और संजीव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक समेत बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

जानकारी पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल के लिए भिजवाया। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने बताया कि जोगिंदर की शादी तीन साल पहले नीलम से हुई थी। वहीं हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Published on:
15 Nov 2023 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर