बरेली

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला: फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर हो गई नियुक्ति, चयन होगा निरस्त, अभ्यार्थियों और लेखपालों पर दर्ज होंगी FIR

आंगनबाड़ी वर्कर भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। बरेली जिले में 311 पदों पर हुई नियुक्तियों में कई अभ्यर्थियों ने फर्जी आय और निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर भर्ती हासिल की। अब प्रशासन इन फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और चयन निरस्त करने की तैयारी में है।

less than 1 minute read
May 06, 2025

बरेली। आंगनबाड़ी वर्कर भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। बरेली जिले में 311 पदों पर हुई नियुक्तियों में कई अभ्यर्थियों ने फर्जी आय और निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर भर्ती हासिल की।

अब प्रशासन इन फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और चयन निरस्त करने की तैयारी में है।

फर्जी दस्तावेजों से भर्ती, अब कार्रवाई की बारी

मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की निगरानी में हुई इस भर्ती प्रक्रिया में मेरिट आधारित चयन किया गया था। हालांकि, जांच में सामने आया कि कई अभ्यर्थियों ने लेखपालों से मिलकर गलत तरीके से प्रमाण पत्र बनवाए और दस्तावेजों में झूठ बोलकर चयन सूची में जगह पाई।

168 अभ्यर्थियों की शिकायत, 12 मामलों में फर्जीवाड़ा साबित

आंगनबाड़ी भर्ती में अनियमितताओं को लेकर 168 अभ्यर्थियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें से 53 शिकायतें आय, निवास, दिव्यांगता और अन्य प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी से जुड़ी थीं। अब तक 25 मामलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 12 शिकायतें सही पाई गईं।सीडीओ जग प्रवेश ने भी सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों का चयन निरस्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले लेखपाल भी जांच के घेरे में
जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ लेखपालों ने मिलीभगत कर झूठी रिपोर्ट तैयार की और उनके आधार पर महिलाओं का चयन हुआ। अब ऐसे लेखपालों पर भी आपराधिक कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

प्रशासन का सख्त संदेश: “भर्ती में धांधली नहीं चलेगी”
मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने कहा,

“जिन अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाई है, उनका चयन निरस्त कर सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सर्वोपरि है”

Also Read
View All
सर्किट हाउस में टूटी सांसों की डोर, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का मेडिसटी हास्पिटल में हार्टअटैक से निधन

महाशिवरात्रि पर महकेगा बरेली, चौराहों पर दिखेगी शिव भक्ति, फूलों में उकेरे जाएंगे शिव प्रतीक, रुद्रावनम पार्क बनेगा आकर्षण

यूपी के इस जिले में तड़के मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग, सिपाही घायल, जवाबी कार्रवाई में दबोचा गया बदमाश, साथी फरार

बिहार की बेटियों पर शर्मनाक बयान, बरेली के हिस्ट्रीशीटर भाजपा में उत्तराखंड की मंत्री के पति पप्पू गिरधारी फिर विवादों में

7 करोड़ कूड़े में, कूड़ा वहीं का वहीं, बाकरगंज में नोट गलते रहे, कचरे का पहाड़ जस का तस

अगली खबर