
बरेली।यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है जिसमें बरेली में हाईस्कूल की परीक्षा में 78.10 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता प्राप्त हुई है जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 81.85 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जिले में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं और हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में लड़कियों ने ही जिला टॉप किया हाईस्कूल में नवाबगंज की इशिता वत्स जबकि इंटर में अदिति रस्तोगी, वंशिका सक्सेना और दीप्ति गंगवार ने 448 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया।
हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप तीन में दो लड़कियां शामिल हैं। श्री कृष्ण इंटर कॉलेज नवाबगंज की छात्रा इशिता वत्स ने 600 में से 553 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया इन्होंने ने 92.17 प्रतिशत अंक हासिल किए। जयनारायण इंटर कॉलेज के छात्र सुमित कुमार दूसरे स्थान पर रहे सुमित कुमार ने 91.17 प्रतिशत अंक हासिल किए।तीसरे स्थान पर केसर इंटर कॉलेज बहेड़ी की मधु अग्रवाल रही मधु ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इंटर की परीक्षा में रामभरोसे इंटर कॉलेज की अदिति रस्तोगी ने जिला टॉप किया अदिति ने 500 में से 448 अंक प्राप्त किए अदिति को 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।अदिति के साथ ही सरस्वती इंटर कॉलेज की ही दीप्ति गंगवार और वंशिका सक्सेना को भी 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए और ये तीनों जिले में टॉप पर रहीं। जयनारायण इंटर कॉलेज के अक्षित पाराशर, वरुण कुमार सिंह और जीजस मैरी इंटर कॉलेज नवाबगंज के अर्जुन सिंह 89.40 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे जबकि भारत जी सरस्वती इंटर कॉलेज आंवला के मोहम्मद फैजान, जयनारायण इंटर कॉलेज के हिमांशु कुमार और एसडीआर ढींगरा इंटर कालेज बहेड़ी के यशप्रताप गंगवार ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और इन्हें जिले में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
UP Board Result 2018
Published on:
29 Apr 2018 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
