2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली को दी करोड़ों की सौगात

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों, ठेकेदारों पर कार्रवाई हुई है आगे भी भ्रष्टाचार करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।

3 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Apr 18, 2018

Keshav Prasad Maurya

बरेली। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को बरेली पहुंचे जहां पर उन्होंने बरेली के लोगों को करोड़ों रुपए की सौगात दी। डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के 176 करोड़ रुपए के 51 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर चौपला पर 78 करोड़ रुपए की लागत से पुल बनवाने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त रामगंगा पर गोराघाट पुल जो वर्षों से अधूरा पड़ा है शीघ्र पूरा होगा। कैलाश नदी पर पीपा पुल बना है यहां बड़ा पुल निर्माण कराया जायेगा। अलीगंज-सिंगरौली पुल का कार्य तेजी से पूर्ण होगा तथा सिहोरा-बहेड़ी मार्ग शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा।


तीन पुल का हुआ लोकार्पण

सर्किट हाउस में हुए लोकार्पण में तीन पुल जिसमें ग्राम चका चौहेरा मुड़िया नवीबक्शा पर बैगुला नदी पर सेतु तथा मदनापुर के निकट बैगुला नदी पर पुल व डोडा नदी पर पुल निर्माण एवं पहुंच मार्ग का लोकार्पण हुआ।


इन मार्गों का हुआ लोकार्पण

इसके अतिरिक्त पीडब्लूडी द्वारा निर्मित 31 सड़कों जिसमें बरेली बागेश्वर मार्ग, अहमदाबाद से हंसा मार्ग, टांडा धनुआ पखुरनी मार्ग, अख्तयारपुर नवदिया पंडरा मार्ग, परौथी मार्ग, बुखारपुरा मार्ग, दोहरिया मार्ग, बहेडी रुद्रपुर मार्ग, बहेडी मुड़िया नवीबक्श मार्ग, हल्दी कला मार्ग, कनमन इटौआ मवई काजियान मार्ग, खानपुर से मुड़िया भगवन्तपुर मार्ग, सदरपुर मार्ग, जोगीठेर मार्ग, भमौरा आंवला रामनगर मार्ग, बल्लिया चाढ़पुर विशारतगंज मझगवां मार्ग, मोहम्मद मुस्तकिल मार्ग, सरदार नगर से बनारा मार्ग, बरेली मथुरा मार्ग से सिंघा मार्ग, आंवला रामनगर मार्ग से खनगवां श्याम मार्ग, राजपुर कलां बझेडा पैगा रहटुईया मार्ग, नौगवां ठकुराईन से होकर कटका भरत मार्ग, बुखरा मानपुर चकटिया फरीदपुर मार्ग, नवाबगंज बीजामउ कटैया कैमुआ मार्ग, नरियाववाल बिथरीचैनपुर मार्ग, बुधौली खटेली मार्ग से खटेली मार्ग, भगवन्तापुर से मेवा शफीपुर मार्ग, एनएच- 24 से भदपुरा मार्ग, गुलडिया हजारी लाल मार्ग, वीरपुर भदपुरा नकटी नारायनपुर मार्ग, बरखन क्योलडिया नहर पटरी मार्ग का लोकार्पण हुआ।


इन कार्यों का हुआ शिलान्यास

शिलान्यास हुये कार्यों में 17 कार्य 135.50 करोड़ रुपए के हैं जिसमें तीन पुल बहगुल नदी पर, अरिल नदी एवं लाल फाटक ओवर ब्रिज के कार्य हैं तथा 14 सड़कें जिसमें सेमीखेड़ा-बसुधरन-शेरगढ़ चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, हाफिजगंज शहरी भाग का पुनः निर्माण का कार्य, बहेड़ी-बंजरिया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, डंडिया बाबूराम से हर हरपुर चौधरी सम्पर्क मार्ग, मुडिया तेजी से तुमरिया सम्पर्क मार्ग, गुरुवारा जोखनपुर से बाजपुर व मितीपुर मार्ग, चकनरकुण्डा से नरकुण्डा मार्ग, नवदिया इलाका सिंघाई सम्पर्क मार्ग, आनन्दपुर लेखराज सम्पर्क मार्ग, सिपईया गौटिया मार्ग, जादोपुर बसा सम्पर्क मार्ग, लखनपुर सम्पर्क मार्ग, रिठौरा भण्डसर मार्ग से खाईखेड़ा के किलो मीटर 10 से कुतुबपुर मार्ग, खुर्द सम्पर्क मार्ग के कार्यों का शिलान्यास किया गया।


हर क्षेत्र में हुए कार्य

अपने सम्बोधन में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गत एक वर्ष से विकास का युग प्रदेश में आ गया है हर क्षेत्र में बेहतरीन व सराहनीय कार्य हुये हैं जिसे आमजन महसूस कर रहा है। गन्ना भुगतान के इस वर्ष के मूल्य का 19 हजार करोड़ रुपए भुगतान किसानों को किया जा चुका है जो गत वर्ष के सापेक्ष पांच हजार करोड़ रुपए अधिक है अच्छी विद्युत् आपूर्ति, टेल ही नहीं खेत तक पानी की पहुंच, सख्त कानून व्यवस्था, पूरे प्रदेश के 75 जिलों में समानता से विकास कार्य आदि सरकार की उपलब्धियां रही हैं। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों, ठेकेदारों पर कार्रवाई हुई है आगे भी अच्छा कार्य करने वाले कार्मिक की सराहना होगी तथा भ्रष्टाचार, अनियमितता करने वालो पर कठोर कार्रवाई होगी।


ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, भवानी सिंह, रामगोपाल मिश्र, रविन्द्र सिंह राठौर, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य , बहेड़ी विधायक छत्रपाल सिंह, शहर विधायक अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम, जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार समेत तमाम नेता और अफसर मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग