21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ है न्यू इंडिया की जरूरत: श्रीकांत शर्मा

ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक का चुनाव एक साथ होना न्यू इंडिया की जरूरत है।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Nov 30, 2018

Shrikant Sharma

'वन नेशन-वन इलेक्शन' है न्यू इंडिया की जरूरत: श्रीकांत शर्मा

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद उत्तर प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा का 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर बयान आया है। श्रीकांत शर्मा ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को न्यू इंडिया की जरूरत बताते हुए कहा कि विकास के रथ को निर्बाध आगे बढ़ाते रहने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर प्रधान के चुनाव एक साथ होने चाहिए।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जामत्री श्रीकांत शर्मा ने बरेली के आईएमए ऑडिटोरियम में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा संसद में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं की देश की प्रगति में भागीदारी बताते हुए 'वन नेशन-वन इलेक्शन' की वकालत की। ऊर्जामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में देश जिस गति से विकास कर रहा है, उसे सुचारू व निर्बाध रखना 'वन नेशन-वन इलेक्शन' से ही संभव है। ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक का चुनाव एक साथ होना न्यू इंडिया की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- डीजीपी ओपी सिंह ने थपथपाई इस IPS की पीठ, बोले- कानून व्यवस्था में लगातार हो रहा सुधार

ऊर्जामंत्री ने कहा कि देश में हर 6 माह में कोई न कोई चुनाव होता रहता है। इस कारण लागू होने वाली आचार संहिता से सरकारी निर्णयों का क्रियान्वयन प्रभावित होता है। निर्णय प्रक्रिया और विकास कार्यों में भी अड़चन पैदा होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अकेले लोकसभा चुनाव के लिए सरकार को 4.5 हजार करोड़ रुपए का खर्चा करना पड़ता है। उतना ही खर्चा विधानसभा चुनावों के दौरान होता है। इस रुपए का उपयोग देश की प्रगित और जनता के लिए जरूरी योजनाओं किया जा सकता है, जिससे सरकारी खजाने पर अनावश्यक भार कम होगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग