22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News:, बसपा अध्यक्ष आबिद समेत 30 लोगों पर बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानें मामला

समाजवादी पार्टी छोड़कर लोकसभा चुनाव में बसपा के हाथी पर सवार हुए आंवला नगर पालिका चेयरमैन आबिद अली समेत 30 लोगों के खिलाफ बलवा, बाउंड्री बाल तोड़ने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आबिद अली(फाइल फोटो)

बरेली। समाजवादी पार्टी छोड़कर लोकसभा चुनाव में बसपा के हाथी पर सवार हुए आंवला नगर पालिका चेयरमैन आबिद अली समेत 30 लोगों के खिलाफ बलवा, बाउंड्री बाल तोड़ने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आंवला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

निजी बाउंड्री बोल तो, गाली गलौज, दी जान से मारने की धमकी
मोहल्ला किला अनुपुरा निवासी हिना फाजली ने बताया कि वह पुस्तैनी कोठी में रहती है। कोठी के बराबर में उसकी खाली जमीन है, उसका बैनामा उसके पास है। उसके पूर्वजों ने वह जमीन मेला लगाने के लिए दी थी। वह उस स्थान पर सुरक्षा के लिए बाउंड्री बनवा रही हैं। दो दिन पहले शुक्रवार सुबह 10 बजे चेयरमैन आबिद अली की सह पर 20-25 अज्ञात लोगों के साथ उसकी बाउंड्री तोड़ दी। मना करने पर उन लोगों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी

चेयरमैन बोले- जगह सरकारी, लगता है मोहर्रम का मेला
आंवला कोतवाली में साकिर खां, शारिक खां, अली अहमद, जीशान, चेयरमैन आबिद अली और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। चेयरमैन सय्यद आबिद अली ने बताया कि वह जगह सरकारी है, वहां मोहर्रम का मेला लगता है। हिना फाजली वर्ष 2019 से उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं। पहले भी रोका जा चुका है। इस बार भी रोका गया है। मेरे चेयरमैन रहते सरकारी संपत्ति पर किसी भी सूरत में किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।