बरेली

मजार की जमीन पर बरपा हंगामा, चोटी कटवा ने भाजपा नेता पर साधा निशाना, एसएसपी से कही ये बात

बरेली। भाजपा नेता की पत्नी के पेट में लात मारने और मुकदमा दर्ज होने के मामले में दूसरा पक्ष शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। भाजपा कार्यकर्ता पर मजार की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मोइन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा ने मुकदमे को झूठा बताया। उन्होंने एसएसपी से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

less than 1 minute read
Sep 08, 2023

बारादरी थाने में दर्ज की गई थी रिपोर्ट

बीते दिनों शारिक अब्बासी ने दूसरे पक्ष के खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि उनकी पत्नी के पेट में लात मारी गई। जिस कारण तीन माह के बच्चे का गर्भपात हो गया। वहीं दूसरा पक्ष एसएसपी कार्यालय पहुंचा। तमाम महिलाओं व पुरुषों के साथ पहुंचे मोइन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा ने बताया कि शारिक अब्बासी भाजपा नेता है। वह और उसके साथी कब्रिस्तान मदीना शाह के इमाम बाड़े की खाली पड़ी जगह पर कब्जा कर बेचना चाहते थे। जिस कारण साजिद सकलैनी ने वक्फ बोर्ड में पैरवी करके कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने के लिए पैरवी की थी।

वक्फ बोर्ड में की पैरवी तो पैदा हुई रंजिश

वक्फ बोर्ड से आदेश प्राप्त होने के बाद दो माह पहले बाउंड्री बनवा दी गई थी। आरोपियों को कब्जा नहीं करने दिया था। जिस कारण वह रंजिश मानने लगे। 30 अगस्त को आरोपी कब्जा करने की कोशिश करने लगे। जेबा के देवर शब्बीर ने विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करने लगे। शोर सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शब्बीर और आरिफ का शांतिभंग में चालान कर दिया। एसएसपी को बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद निवासी जेबा पत्नी रहीस की ओर से शिकायती पत्र दिया गया। दूसरे पक्ष ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Published on:
08 Sept 2023 01:16 pm
Also Read
View All
दो महीने पहले आईवीआरआई कर्मी से की थी लव मैरिज, फिर कर दी गला दबाकर हत्या, इस ज़िद पर अड़ी थी पत्नी, सास ससुर समेत आरोपी गिरफ्तार

योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने अविमुक्तेश्वरानंद पर बोला हमला, हम उन्हें शंकराचार्य नहीं मानते, गोकशी पर बड़ा बयान

बरेली में युवाओं और महिलाओं के लिए स्टार्टअप मौका, दूध-टमाटर-बेकरी से बदलेगा कारोबार, डिप्टी सीएम करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

माघ पूर्णिमा पर बरेली में ट्रैफिक अलर्ट, सुबह 4 से इतने समय तक भारी वाहनों की एंट्री बंद, ये रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित

मंदिर-मस्जिद पर नहीं, धार्मिक स्थलों के आधिपत्य वाली दुकानों-शोरूम की कुर्की करेगा नगर निगम

अगली खबर