29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्स-ए-ताजुश्शरिया: चार व पांच मई को लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

आला हजरत खानदान से जुड़े उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आयोजन इस बार चार और पांच मई को किया जाएगा। देशभर से लाखों जायरीन के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। उर्स के दौरान जामियतुर्रजा इस्लामिक सेंटर, मथुरापुर और शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित खानकाह ताजुश्शरिया के आसपास भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। आला हजरत खानदान से जुड़े उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आयोजन इस बार चार और पांच मई को किया जाएगा। देशभर से लाखों जायरीन के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। उर्स के दौरान जामियतुर्रजा इस्लामिक सेंटर, मथुरापुर और शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित खानकाह ताजुश्शरिया के आसपास भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने रविवार और सोमवार के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत भारी वाहन और रोडवेज बसों के रूट में बदलाव किया गया है।

यह रहेगा डायवर्जन प्लान

झुमका तिराहा, रोड नंबर एक परसाखेड़ा और मिनी बाईपास से मथुरापुर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

रामपुर और मुरादाबाद से बरेली आने वाले वाहन बड़ा बाईपास होते हुए विलवा, विलयधाम और इन्वर्टिस तिराहा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर आ सकेंगे।

बदायूं की ओर जाने वाले वाहन फरीदपुर, बुखारा मोड़ व रामगंगा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

नैनीताल और पीलीभीत से आने वाले भारी वाहन भी बड़ा बाईपास और इन्वर्टिस तिराहा से होकर बरेली पहुंचेंगे।

बदायूं की ओर से आने वाले वाहन रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड़ व फरीदपुर होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर जाएंगे।

लखनऊ और दिल्ली से आने वाले वाहन भी डायवर्जन रूट से शहर में प्रवेश करेंगे।

दिल्ली और रामपुर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें झुमका तिराहा, विलवा, डेलापीर व सौ फुटा पूर्वी मार्ग होते हुए सेटेलाइट बस स्टैंड तक जाएंगी और यहीं से वापस लौटेंगी।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग