17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 अक्टूबर से शुरू होगा उर्से शाहदाना वली, अंजुमनों करेंगी शिरकत, बिना डीजे निकलेगा जुलूस

बरेली। शहर-ए-कुतुब हजरत शाहदाना वली का सात रोजा उर्स 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो 22 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें आधा दर्जन से अधिक अंजुमनों शिरकत करेंगी। जुलूस अपने रिवायती अंदाज में बिना डीजे के निकलेगा। उर्स का आगाज दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) परचम कुशाई की रस्म के साथ करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
shahdana_vali.jpeg

20 अक्टूबर को होगी कुल शरीफ की रस्म

उर्स और जुलूस की तैयारियों के सम्बंध में रविवार को बैठक किला स्थित एक शादी हाल में दरगाह शाहदाना वली के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खान नूरी की अध्यक्षता में हुई। दरगाह आला हजरत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि इसी दिन परचमी जुलूस मलूकपुर लाल मस्जिद से जुलूस आयोजक हाजी अजहर बेग के निवास से शाम चार बजे निकलेगा। जो दरगाह शाहदाना वली पहुंचेगा। अब्दुल वाजिद खान नूरी ने बताया कि सरकार शाहदाना वली के कुल शरीफ की रस्म 20 अक्टूबर को बाद नमाज असर अदा की जाएगी।

जुलूस के रास्तों को दुरुस्त कराने की मांग

जुलूस आयोजक हाजी अजहर बेग व दरगाह शाहदाना वली के मीडिया प्रभारी वसी वारसी ने बताया कि जुलूस अंजुमन आशिकाने साबिर पाक के तत्वाधान निकलेगा। इसमें आधा दर्जन से अधिक अंजुमनों शिरकत करेंगी। जुलूस अपने रिवायती अंदाज में बिना डीजे के निकलेगा। हाजी अजहर बेग ने जिला प्रशासन से जुलूस के रास्तों विशेषकर कोतवाली से कुमार सिनेमा तक सड़क दुरुस्त कराने व जुलूस के रास्ते प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग। बैठक में शाहदाना वली कमेटी के सदर यूसुफ इब्राहीम, सय्यद शाबान अली, टीटीएस के मुजाहिद बेग, इशरत नूरी, आलेनबी, फैजान बेग, आसिम बेग, फैसल बेग के अलावा अंजुमन के लोग शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग