21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैदान में दिखे पहाड़ी रंग, देखें तस्वीरें

बरेली में उत्तरायणी मेले का आगाज हुआ। इस दौरान उत्तराखंड के कई कलाकारों इस मेले का हिस्सा बने।

2 min read
Google source verification
Uttarayani Fair

बरेली की जमीन पर पहाड़ों का नजारा नजर आया। यहां शुरू हुये उत्तरायणी मेले का आगाज अद्भुत रंगयात्रा से हुआ। इस रंग यात्रा में उत्तराखण्ड के कई कलाकार शामिल हुए। इन कलाकारों ने अपने रंग रूप से शहरवासियों का मन मोह लिया।

Uttarayani Fair

ऊंची चोटियों के बीच से सांस्कृतिक धरोहरों को लेकर लोग बरेली आये हैं। तीन दिन तक पहाड़ की खुशबू से बरेली शहर महकेगा। इस दौरान सेल्फी लेतीं उत्तराखंड की खूबसूरत बालाएं।

Uttarayani Fair

उत्तरायणी मेले के दौरान रंगयात्रा को बरेली के मेयर उमेश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रंगयात्रा कोतवाली के सामने से शुरू हुई और नावेल्टी चौराहा, अयूब खान चौराहा, चौकी चौराहा और सर्किट हाउस होते हुए बरेली क्लब के मैदान पर समाप्त हुई।

Uttarayani Fair

देवभूमि की संस्कृति को समेटे हुए ये कलाकार लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं। एक बार फिर पूरा शहर पहाड़ के रंग में सराबोर हो गया। इस दौरान शहर के नजारों को निहारती पहाड़ों की बाला।

Uttarayani Fair

मेले में कलाकारों ने कई मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुन पूरे वातावरण में गूंजती रही।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश