
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 434 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए और दूसरी तरफ 119 जोड़ों का काजी द्वारा निकाह पढ़वाया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 35000 रुपये की धनराशि भी दी गई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिक योजनाओं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां चल रही थी। बारातियों के स्वागत और वधु को विदाई के समय दिए जाने वाले उपहार में कहीं कोई कमी न रह जाए इसके लिए सीडीओ की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति ने हर कार्य के लिए विशेष ध्यान रखा। वर-वधु को वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत करने के लिए आर्शीवाद के साथ विभिन्न सौगातों में प्रेशर, डिनर सेट, सीलिंग फैन, बिछिया, पायल, बक्सा, क्रॉकरी सेट, पैंट-शर्ट का कपड़ा, साड़ी आदि उपहार दिए गए तथा उनके सुखद जीवन के लिये कामना की गयी। इसके साथ वधु को उसके नाम से खुले बैंक बचत खाता में 35 हजार रुपये की धनराशि भी दी जा रही है।
इन विकासखंडों के युगल दांपत्य जीवन में बंधे
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास आलमपुर जाफराबाद के 46, मझगवां के 33, रामनगर के 30, बहेड़ी के 178, दमखोदा के 49, शेरगढ़ के 68, नवाबगंज के 53, भदपुरा के 49, फतेहगंज पश्चिमी के 02, नगर निगम के 01, नगर पालिका आंवला के 15, नगर पंचायत सिरौली 04, नगर पंचायत धौराटांडा के 20, नगर पालिका बहेड़ी के 3, नगर पंचायत शेरगढ़ 02, फतेहगंज पश्चिमी के 02 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में ये जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में विधान परिषद कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक नवाबंगज डॉ. एमपी आर्या, वन एवं पर्यावरण मंत्री के प्रतिनिधि अनिल कुमार, अधिकारियों में डीएम रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बंधित खंड विकास अधिकारी समेत अन्य समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
15 Dec 2023 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
