
धर्मदत्त सिटी के पास का मामला, डायल 112 पर तैनात थे पुलिसकर्मी
प्रेमनगर के गांधीनगर निवासी महेन्द्रपाल ने बताया कि वह धर्मदत्त सिटी के पास सब्जी का ठेला लगाते है। बीते शुक्रवार को वह सब्जी लेने मंडी गए थे। उनका बेटा दीपक कुमार ठेले पर सब्जी बेच रहा था। नीम की चढ़ाई निवासी राकेश कुमार का बेटा आया। आरोपी ने मौके पर आते ही उनके बेटे पर फंटी मारकर हमला कर दिया। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
आरोपी ने मारपीट के बाद दी जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज
पास में ही डायल 112 की गाड़ी खड़ी थी। विरोध करने पर दबंग ने उनके बेटे की उंगली तोड़ दी। महेंद्रपाल ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी उनके बेटे के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे चुका है। वह जातिसूचक गालियां भी देता है। प्रेमनगर पुलिस ने घायल का मेडिकल कराने के बाद शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली है।
Published on:
24 Dec 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
