
हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर बजरिया का मामला
एसआई गजेंद्र सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह रविवार को कांस्टेबल अंकित तोमर के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। साइबर सेल पर डीटर के माध्यम से उन्हें एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुई। वीडियो क्लिप की जांच करने पर पता चला कि वीडियों में मोहर्रम का मातम निकल रहा है। किसी व्यक्ति ने वीडियो के ऊपर अंसारी है साहब किसी से दबके थोड़ी रहेंगे, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर देखते है किसमें कितना दम है लिखकर ट्वीट कर दिया।
इन अराजक तत्वों ने डाउनलोड कर किया वायरल
एसआई ने ग्राम कुंवरपुर बजरिया में ट्वीट को लेकर पूछताछ की तो पता चला कि इसे गांव के ही सद्दाम उर्फ नाजिम रजा ने अपनी फेसबुक आईडी पर स्टोरी पर लगाया था। जिसे उवैश, सोहिल, मुस्तफा उर्फ मुन्ना, अरमान, ताहिर हुसैन, सलमान व इज्जतनगर के सैदपुर निवासी सलमान ने डाउनलोड कर वायरल कर दिया। आरोपियों ने जान बूझकर माहौल खराब करने की कोशिश की। हाफिजगंज पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हाफिजगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।
Published on:
14 Aug 2023 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
