
एक्स पर इन अधिकारियों से की शिकायत
शनिवार को गांधी उद्यान में अर्धनग्न होकर रील बनाने गया। शनिवार शाम चार बजे हिमांशु पटेल ने सोशल मीडिया पर बरेली पुलिस, आईजी, यूपी पुलिस और डीएम से शिकायत की है।
कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर करेंगे जांच
सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए हिमांशु पटेल ने लिखा कि कोतवाली के गांधी उद्यान में सिकंदर शाह अपने साथी के साथ अर्धनग्न होकर रील बना रहा है। सोशल मीडिया पर अपलोड की है। ऐसे पब्लिक प्लेस पर इन लोगों को रील बनाने की इजाजत किसने दे दी। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने इस मामले में कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर को प्रकरण के संबंध में जांचकर कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
कैंट में बाइक से स्टंट कर बनाते है रील
गांधी उद्यान ही नहीं कैंट में कई स्टंटबाज तेज बाइक चलाकर रील बनवाकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते है। बीते माह एक युवक ने कार के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी तब ट्रैफिक पुलिस ने कार का चालान किया था।
Updated on:
29 Oct 2024 04:33 pm
Published on:
27 Jan 2024 06:59 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
