
युवती को बरेली घूमाने की बात कहकर ले गए आरोपी
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती ने बताया कि उसके गांव के दूसरे समुदाय का रेहान कबाड़ की फेरी लगाता है। उसका दोस्त नाजिम डीजे का काम करता है। आरोप है कि दोनों आरोपी बुधवार को उसे बरेली घूमने की बात कह कर अपने साथ ले आए। हाफिजगंज के लाड़पुर गौटिया गांव के पास पहुंचने पर दोनों ने उसे गन्ने के खेत में खींचकर उससे दुराचार किया। विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।
शोर मचाने पर जुटी भीड़ ने आरोपियों को पीटा
युवती के शोर मचाने पर यहां से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया। गुस्साई भीड़ ने दोनों आरोपियों की पिटाई कर दी। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की रिपोर्ट युवती की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया है। एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती से दो युवकों द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
21 Sept 2023 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
