
भुता के केसरपुर गांव का मामला
प्रधान पति प्रेम सिंह ने दर्ज एफआईआर में बताया कि शनिवार को तमाम लोग मंदिर परिसर में बैठे थे। इसी दौरान जाकिर हुसैन की पत्नी नजीरा और बेटी उसकी बेटी सबिना मंदिर परिसर में पहुंची। उन्होंने वहां नमाज पढ़नी शुरू कर दी। लोगों ने इसका विरोध जताते हुए उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन मां-बेटी नमाज पढ़ने पर अड़ गईं। लोगों ने नमाज पढ़ते हुए उनका वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मुख्यमंत्री और डीजीपी को किया ट्वीट
वीडियो देखकर भड़के हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को ट्वीट करके महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पड़ोस के सैदूपुर गांव की मजार पर रहने वाले चमन शाह और केसरपुर गांव के जाकिर हुसैन की पत्नी सजीना और बेटी सबीना को गिरफ्तार कर लिया। शिव मंदिर में नमाज पढ़े जाने को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है। प्रधान पति प्रेम सिंह की तहरीर पर मां-बेटी और मजार पर रहने वाले चमन शाह के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
Published on:
17 Sept 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
