बरेली। प्रेमी युगल को यातनाएं देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमी और प्रेमिका अलग अलग समुदाय के है जिसके कारण ग्रामीणों ने पहले प्रेमी को प्रेमिका से जबरन चप्पलों से पिटवाया और बाद में प्रेमिका से प्रेमी को राखी बंधवा कर प्रेमिका के पैर छुआए।ग्रामीणों की इस हरकत का वीडियो भी बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस वीडियो में नजर आ रहे आरोपियों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें
डीजीपी के आदेश को ताक पर रख तमाम सिपाहियों ने बाँधी काली पट्टी
ग्रामीणों ने प्रेमी युगल से की बदसलूकी
वायरल वीडियो बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव का है। जहां पर अपने प्रेमी के साथ बाइक पर एक प्रेमिका जा रही थी। जिसे रास्ते में ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके बाद प्रेमी युगल से ग्रामीणों ने जमकर बदसलूकी की और फिर प्रेमिका से प्रेमी को राखी बंधवाई। जब मन इतने से भी नही भरा तो उन्होंने प्रेमिका से प्रेमी की चप्पलों से खूब पिटाई करवाई। इस बीच कई लोग मोबाइल से प्रेमी युगल को दी जा रही यातनाओं का वीडियो बनाते रहे।
ये भी पढ़ें
इस मामले में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को भी पीछे छोड़ बरेली प्रदेश में बना नंबर 1
मुकदमा हुआ दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद बिथरी चैनपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में एडिशनल एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब वीडियो से प्रेमी युगल को प्रताड़ित करने वालों की पहचान की जाएगी। अभी तक न प्रेमी जोड़े का पता चला है ना प्रेमी जोड़े को यातनाए देने वालो ग्रामीणों की पहचान हो पाई है वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है ।
ये भी पढ़ें
कालेधन की तलाश में बरेली में इनकम टैक्स की सबसे बड़ी रेड, मच गया हड़कंप