31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिरादरी के फेर में फंसे मतदाता

एक ही बिरादरी के दो या अधिक प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में उतरने से मतदाता असमंजस में पड़ गए हैं कि आखिर किसे वोट दें।

2 min read
Google source verification

बरेली। नगर निगम चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है लेकिन एक ही वार्ड में एक ही बिरादरी के दो या दो से अधिक प्रत्याशियों ने मतदाताओं को असमंजस में डाल दिया है। मतदाता तय नहीं कर पा रहा है कि वो किसे समर्थन दे और किसे नजरअंदाज करें। कुछ यही हाल मेयर के चुनाव में भी है जिसमे बीजेपी और कांग्रेस ने ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। एक ही बिरादरी के प्रत्याशियों ने मतदाताओं की परेशानी बढ़ा दी है।

80 वार्ड में होगा चुनाव

बरेली नगर निगम के चुनाव में मेयर के लिए 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है तो 80 वार्ड के लिए 725 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी वोटर को अपनी ओर खीचने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं लेकिन वोटर इस समय बड़ी दुविधा से गुजर रहा है। नगर निगम के कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पार्षद के लिए एक ही बिरादरी के दो या इससे अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में वोटर के सामने संकट खड़ा हो गया है। वोटर यह तय नहीं कर पा रहा है कि विकास कराने वाले को वोट दें या फिर बिरादरी और संबंध को देखकर प्रत्याशी के साथ जाएं। वोटर का कहना है कि बड़े चुनाव में ज्यादा नहीं सोचना होता,लेकिन पार्षद और सभासद का चुनाव मोहल्ले का होता है। इसलिए बिरादरी के प्रत्याशी पर गौर करना जरूरी है। लेकिन दो-दो प्रत्याशी होने की वजह से न किसी को समर्थन दे पा रहे हैं और न ही वोट मांग पा रहे हैं।

इन वार्ड में एक ही बिरादरी के प्रत्याशी

वार्ड 35 रामपुर बाग़ से वैश्य बिरादरी के दो प्रत्याशी , गांधी पुरम वार्ड 46 से कुर्मी बिरादरी के चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। साहूकारा वार्ड 63 से तीन ब्राह्मण प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। आवास विकास वार्ड 67 से दो कायस्थ, इंदिरा नगर वार्ड 23 से तीन कायस्थ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

Story Loader