25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नटराज सिनेमा के पास रिटायर्ड फौजी के बेटे पर गिरी दीवार, मौके पर मौत, जाने कैसे हुआ हादसा

बरेली। बाइक से कैंट गए युवक पर दीवार गिर गई। उसने तत्काल मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
abhishek.jpg

बाइक समेत दीवार के पास खड़ा था युवक

बारादरी थाना क्षेत्र के फालतूगंज कालीबाड़ी निवासी 31 वर्षीय अभिषेक भारती के पिता झम्मनलाल रिटायर्ड सैन्यकर्मी है। अभषेक भारती की रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। वह किसी काम से सोमवार को किसी काम से बाइक से कैंट गया था। नटराज सिनेमा के पास दीवार के पास वह बाइक समेत खड़ा हुआ था। इसी दौरान अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। यह देख तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। दीवार के नीचे अभिषेक भारती दब गया। लोगों ने फौरन उसे बचाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। घायल अवस्था में अभिषेक को तत्काल मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मौत की सूचना पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वह अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।