
बेटी की दवा लेने जा रहा था पुलिस लाइन का सिपाही
रामू सिंह ने बताया कि वह पुलिस लाइन में तैनात है। वह मंगलवार को समय करीब पौने नौ बजे अपनी बेटी की दवा लेने चौपला की तरफ जा रहे थे। मोटर मेकेनिक ताहिर की दुकान के सामने रास्ते में सिपाही अमित कुमार नशे की हालत में उन्हें मिला। वह उनसे शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। उनके मना करने पर वह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। सिपाही ने पथराव कर रामू सिंह को घायल कर दिया।
तीन मुकदमे में सस्पेंड रह चुका है आरोपी सिपाही
जिससे उनके सिर और कान में गंभीर चोटे आई। इस दौरान भीड़ लग गई। आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए भेजा। रामू सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही पहले भी तीन मुकदमे में सस्पेंड रह चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बुधवार सुबह दोनों के बीच समझौते के प्रयास जारी थे।
Published on:
04 Oct 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
