26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: फरवरी में भी शीतलहर जारी, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा जबकि न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। दिन में लगातार निकल रही धूप से लोगों को ठंड से कुछ राहत तो मिली है लेकिन शाम ढलते ही लोगों को फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ता है। जनवरी माह में सामान्य से 180 फीसदी हुई ज्यादा बारिश की वजह से नमी का स्तर 95 फीसदी तक दर्ज हो रहा है। इसके साथ ही पहाड़ों से आ रही हवाएं भी मौसम को सर्द बना रही है इस लिए फरवरी शुरू होने के बाद भी लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा जबकि न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है।
शाम को सूर्य छिपने के बाद से सुबह धूप खिलने तक लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। धूप निकलने के बाद ही लोगों को कुछ राहत मिल पाती है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतों की सर्द हवाएं मैदान में प्रवेश कर रही हैं और बारिश से बढ़ी नमी से मिलकर ये शीतलहर में तब्दील होकर ठिठुरन का एहसास करा रही हैं। फिलहाल कुछ दिनों तक मौसम के ऐसा रहने की ही सम्भावना जताई गई है।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग