6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने जीप में लगाया था धक्का

अटल बिहारी वाजपेयी देश के बड़े नेता के साथ ही उदार मन के इंसान भी थे। उनकी सादगी और सरल स्वभाव का हर कोई कायल था इसी कारण अटल बिहारी वाजपेयी सबसे लोकप्रिय नेता बने।

2 min read
Google source verification
atal bihari vajpayee

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने जीप में लगाया था धक्का

बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे। गुरूवार शाम दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया। अटल जी के निधन की सूचना पर देश भर में शोक की लहर है। अब बस लोगों के मन में अटल बिहारी वाजपेयी की यादें ही शेष है। अटल बिहारी वाजपेयी देश के बड़े नेता के साथ ही उदार मन के इंसान भी थे। उनकी सादगी और सरल स्वभाव का हर कोई कायल था इसी कारण अटल बिहारी वाजपेयी सबसे लोकप्रिय नेता बने। अटल जी की सादगी के तमाम किस्से बरेली के लोगों के मन में अभी भी ताजा है। 1974 में चुनावी सभा को सम्बोधित करने आए अटल जी जिस जीप से आए थे और गड्ढे में फंस गई थी जिस पर अटल बिहारी वाजपेयी ने खुद गाड़ी से उतर कर जीप में धक्का लगाया था।

ये भी पढ़ें

यहां देखिए अटल बिहारी वाजपेयी की दुर्लभ तस्वीरें

धूल भरे गड्ढे में फंस गई थी जीप

1974 का विधानसभा का चुनाव था उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी जनसंघ के नेता थे और वो आंवला विधानसभा में चुनावी सभा को सम्बोधित करने आ रहे थे। शहर से वो जीप से जनसभा में जा रहे थे। जीप पूर्व सांसद राजवीर सिंह चला रहे थे। उस दौरान पूर्व मेयर सुभाष पटेल भी जीप में मौजूद थे। बिशारतगंज से अलीगंज के बीच उनकी जीप एक गड्ढे में फंस गई जिस पर राजवीर सिंह ने अटल जी से कहा कि आप स्टेयरिंग सम्भालो में और सुभाष जीप में धक्का लगाते है इस पर अटल जी ने राजवीर सिंह को मना कर दिया और कहा कि तुम स्टेयरिंग सम्भालो में और सुभाष धक्का लगाएंगे और अटल जी ने जीप से उतर कर सुभाष पटेल के साथ धक्का लगा कर जीप को गड्ढे से बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें

अटलजी के जिंदा रहते ये काम नहीं कर सकी योगी सरकार, अब हुई घोषणा

फिर किया मजाक

जीप को गड्ढे से निकालने के बाद अटल जी जीप में बैठ गए और राजवीर सिंह से मजाकिया लहजे में कहा कि देखा हुनर काम आ गया स्टेयरिंग थामना तुम्हारा काम है मेरा नहीं। इसके बाद चुनावी सभा में भी उन्होंने कहा कि धूल के गुबार से निकल कर आया हूँ। सड़कें नहीं ये धूल का अखाड़ा है।

ये भी पढ़ें

अटल बिहारी वाजपेयी का निधन , रो पड़े नेता


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग