
बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र में छेड़छाड़ के आरोपी ने पुलिस से परेशान होकर मंगलवार देर रात रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया।
घटना के बाद सीओ सेकेंड संदीप सिंह पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस से परेशान होकर उनके भाई ने फांसी लगाई है। सीओ सेकेंड ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुभाषनगर के बदायूं रोड स्थित रामासरम कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय ऑटो ड्राइवर लखनपाल पुत्र रामभजन पाल ने मंगलवार रात फांसी लगा ली। 19 मार्च को लखन पाल पर मोहल्ले के विपिन गुप्ता ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लखन पाल पर आरोप था कि उसने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक लखनपाल के परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को उन्होंने मामले की पहले भी तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर कार्रवाई हुई होती तो उनका भाई आज जिंदा होता।
परिजनों के हंगामे के बाद सीओ सेकेंड संदीप सिंह पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को समझाते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाता है उस पर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
02 Apr 2025 01:01 pm
Published on:
02 Apr 2025 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
