10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दबंग ने महिला होमगार्ड को ज़िंदा जलाया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

होमगार्ड को जिन्दा जलाए जाने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और होमगार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया

2 min read
Google source verification
Woman home guard burnt alive on road in Property dispute

दबंग ने महिला होमगार्ड को ज़िंदा जलाया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बरेली। यूपी में बदमाशों के हौसलें कुछ इस कदर बुलंद है कि उन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया है और वो खाकी को भी निशाना बनाने से चूक नहीं रहे है। ताजा मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है जहाँ पर ड्यूटी पर जा रही महिला होमगार्ड को जमीनी विवाद के हलते उसके रिश्तेदार ने सड़क पर ही मिटटी का तेल डालकर ज़िंदा जला दिया। गंभीर रूप से घायल महिला होमगार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ से डाक्टरों ने उसे निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।


ये भी पढ़ें

जमीन हड़पने के लिए भाई ने दी सुपारी,सुपारी किलर ने गोलियों से छलनी कर दिया

रास्ते में दिया घटना को अंजाम

संजयनगर की रहने वाली कांति देवी पत्नी नत्थूलाल होमगार्ड है और वो रविवार रात बरेली कॉलेज में लगे एनसीसी कैंप में ड्यूटी करने जा रही थी। रास्ते में मानसिक अस्पताल के पास उसके रिश्तेदार विजय ने अपनी मां के साथ होमगार्ड को रोक लिया। दोनों में कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद विजय ने होमगार्ड पर मिटटी का तेल डाल दिया और कांति देवी को जिन्दा जला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद विजय अपनी मां के साथ फरार हो गया। महिला होमगार्ड की चीखपुकार सुन लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। होमगार्ड को जिन्दा जलाए जाने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और होमगार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे निजी अस्पताल रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर एसपी सिटी अभिनंदन सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।


ये भी पढ़ें

प्रेमी के पास न जा सके इसॉलिए हथौड़े से कुचल दिए बेटी के पैर और काट दी चोटी

65 गज जमीन का है विवाद
होमगार्ड के बेटे प्रेमशंकर ने बताया कि आरोपी 65 गज जमीन हथियाना चाहते है। विजय और उसकी माँ ने कई बार मकान देने की बात कही थी और इसी विवाद के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


ये भी पढ़ें

कब्रिस्तान में आठ साल की बच्ची के साथ रेप, आरोपी अरबाज गिरफ्तार