26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार के मंत्री ने पुलिस भर्ती परीक्षा पर उठाए सवाल, सीएम को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात

बरेली। योगी सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री और शहर से विधायक डॉ अरुण कुमार ने पुलिस भर्ती परीक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है। इसको लेकर खलबली मची है। विपक्षी दल और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहले से ही पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा कराने को लेकर एक्स पर ट्वीट कर चुके हैं। अब मंत्री की चिट्ठी के बाद सियासी गलियारों में भी हलचल हो गई है।  

less than 1 minute read
Google source verification
jhj.jpg


मंत्री बोले सात आठ युवा मिले थे, बताया पेपर लीक, मैंने लिख दी चिट्ठी


मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर को बरेली के सात आठ युवा उनसे मिले थे। युवाओं ने कहा कि 17 18 फरवरी को चार पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। पेपर लीक होने से परीक्षार्थियों का काफी नुकसान हुआ है। इसी आधार पर वन मंत्री ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख दी। वन मंत्री का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।


यूपी पुलिस कर चुकी पेपर लीक का खंडन


यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में सनी लियोन का प्रवेश पत्र बनाए जाने से लेकर पेपर लीक के मामले को यूपी पुलिस खंडन कर चुकी है। सोशल साइट एक पर यूपी पुलिस के फैक्ट चेक हैंडल से पेपर लीक को अफवाह कर दिया गया था। अराजक तत्व ठगी के लिए टेलीग्राम की एडिट सुविधा का उपयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी अफवाह फैला रहे हैं। पुलिस और भर्ती बोर्ड उनकी तलाश कर रहा है। उन्होंने पेपर लीक की अफवाह का खंडन किया और कहा कि निष्पक्ष, सुरक्षित तरीके से भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया गया है।