30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: जानिए क्यों एसएसपी ऑफिस में बुर्का पहन कर पहुँचा युवक

दरअसल में पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए युवक एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराने पहुँचा था।

less than 1 minute read
Google source verification
Youth Reached SSP office in Burka

Video: जानिए क्यों एसएसपी ऑफिस में बुर्का पहन कर पहुँचा युवक

बरेली। दरोगा से बचने के लिए शुक्रवार को एक युवक बुर्का पहन कर एसएसपी ऑफिस पहुँच गया। पहले तो लोगों ने सोचा कि ये कोई महिला है जो एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने आई है लेकिन जब युवक ने अपने चेहरे से नकाब हटाया तो एसएसपी ऑफिस में मौजूद सभी लोग दंग रह गए। दरअसल में पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए युवक एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराने पहुँचा था।

क्या है मामला
आंवला के गौसिया चौक निवासी नगीना ने बताया कि उसका पति अकबर ढोल बजाने का काम करता है। कुछ समय पहले उसने एक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद चोर के साथ मिलकर एक दरोगा ने उसे चौकी में पीटा और फिर उसका शांति भंग में चालान कर दिया। अकबर ने दरोगा के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की। इसकी जानकारी होने पर दरोगा अकबर को धमकाने लगा और मुकदमा वापस न लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही। इसके बाद भी अकबर ने अपनी शिकायत वापस नहीं ली तो दरोगा ने एक महिला की तरफ से अकबर पर छेड़खानी और मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया। कुछ दिन पहले भी दरोगा ने अकबर के पड़ोसी के साथ मिलकर उसपर घर में घुसकर मारपीट और चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। अब दरोगा अकबर के घर में घुसकर तोड़फोड़ करता है। दरोगा की दबंगई के चलते अकबर को बुर्का पहनकर क्षेत्र में घूमना पड़ रहा है।

जांच हुई शुरू

पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी मुनिराज जी. ने एसपी देहात को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पीड़ित एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने भी बुर्का पहन कर पहुंचा। एसएसपी को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने एसपी देहात को मामले की जांच कर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Story Loader