16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब से लौट रहे युवक की सुभाषनगर में ट्रेन से कटकर मौत

बरेली। पंजाब से लौट रहे बदायूं के युवक की सुभाषनगर में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
train_se_maut.jpeg

सुभाषनगर के मालगोदाम के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव

बदायूं के दातागंज निवासी सद्दाम (20) पुत्र हनीस खां पंजाब में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वह घर आने के लिए ट्रेन से निकला था। बरेली जंक्शन से पहले मालगोदाम के पास उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा तो फौरन सुभाषनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को ट्रेन से कटकर मौत हो जाने की सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सिर के पीछे आई गंभीर चोट, बरेली पहुंचे परिजन

मृतक के ताऊ हसीन ने शव की शिनाख्त की। हसीन ने बताया कि सद्दाम के सिर में पीछे की तरफ गहरी चोट लगी है। आशंका है कि वह ट्रेन से गिरकर चपेट में आ गया। वह अपने चार भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर का था। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।