21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की होगी मुख्य भूमिका : धर्मेंद्र कश्यप

सांसद धर्मेंद्र कश्यप के आवास पर भी आंवला जिला कार्यसमिति की बैठक बरेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा आंवला की जिला कार्यसमिति की बैठक लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के कार्यालय पर दो सत्र में हुई। कार्यसमिति के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री कुमारी अंजलि चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा वीर सिंह पाल ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

less than 1 minute read
Google source verification
deep_prajualit.jpg

युवा देश की दशा और दिशा बदलने का काम करता है

प्रथम सत्र में सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि भारत 56 परसेंट युवा आबादी वाला देश है। जिसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। युवाओं की भूमिका हर क्षेत्र में होती है। फिर चाहें वह चुनाव हो , सामाजिक क्षेत्र हो, राजनीति या आर्थिक क्षेत्र हो। कोई भी क्षेत्र हो, युवा देश की दशा और दिशा बदलने का काम करता है। आगामी लोकसभा चुनाव में भी युवा एक निर्णायक भूमिका निभाने वाला है। मुख्य वक्ता अंजलि चौहान ने युवा मोर्चा के चार कार्यक्रमों की योजना बनाकर बूथ स्तर तक पहुंचकर लाभार्थी संपर्क अभियान ,नव मतदाता संपर्क व सम्मेलन, बाइक यात्रा एवं ऑनलाइन क्वीज सम्मेलन पर बात की।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

जिलाध्यक्ष भाजपा वीर पाल सिंह ने युवाओं को संगठन के वारे में बताया उन्होंने आगामी पूर्ण मनोयोग के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में जिला महामंत्री घनश्याम शर्मा, ऋषभ शर्मा, स्वतंत्र, नीटू, शिवम,नरेश,पन्नालाल,अंकुर, अनिल,प्रदीप,अमित, करण,प्रदीप,भानु, सभी जिला कार्यकारिणी के सदस्य,मंडल अध्यक्ष मंडल, मण्डल महामंत्री सहित पूरी जिला कार्यसमिति उपस्थित रही।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग