
पत्रिका फोटो
IAS Teena Dabi: राजस्थान के बाड़मेर जिले में प्रतिबंधित क्षेत्र में अपने परिवार के नाम बड़ी मात्रा में जमीन खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है। आरोप है कि रामसर एसडीएम अनिल जैन ने यह जमीन अपनी मां, भाई और पिता के नाम कौड़ियों के भाव खरीदीं और सोलर कंपनियों को महंगे दामों में बेच दी। इसके बाद मामले की जांच बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी को सौंपी गई है। आरएएस अधिकारी जैन वर्तमान में रामसर एसडीएम के पद पर हैं। उनके पास गडरा रोड उपखंड अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज भी है।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि इस मामले की जांच कलेक्टर कर रही हैं, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि अनिल जैन ने मां, पुत्र की उम्र भी गलत पेश करते हुए दस्तावेज तैयार किए। इस मामले के सामने आने के बाद अब बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी को इसकी जांच सौंपी गई है। वहीं एसडीएम जैन की भी सफाई सामने आई है। उन्होंने कहा कि 40 साल से उनके पिता जमीन खरीदने और बेचने का काम कर रहे हैं। वहीं सीलिंग एक्ट से अधिक जमीन को बेच दिया गया है। मेरे नाम से कोई रजिस्ट्री भी नहीं है।
इस पूरे मामले में खास बात यह भी है कि जमीनों का पंजीयन रात में किया गया था। वहीं एसडीएम जैन ने पावर ऑफ अटॉर्नी के दम पर जमीनों को खरीदा था। इसका पंजीयन भी नहीं करवाया गया था। इसके बाद इन जमीनों को फिर से बेच दिया गया। ऐसे में स्टांप ड्यूटी की भी चोरी की गई है। बताया जा रहा है कि 2350 बीघा जमीन की खरीद-फरोख्त हुई है। इन जमीनों को महज 10 से 40 हजार रुपए प्रति बीघा के भाव खरीदा गया था। इसके बाद सोलर कंपनियों को करीब 1 लाख रुपए बीघा के भाव पर बेचा गया था।
Updated on:
16 Dec 2024 02:20 pm
Published on:
16 Dec 2024 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
