6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

35 लाख मुआवजा और नौकरी, विवाहिता का उठाया शव

दुष्कर्म पीडि़ता को थिनर से जलाने के बाद मौत का मामला35 लाख मुआवजा और नौकरी, विवाहिता का उठाया शव बालोतराा . एक गांव में बलात्कार के बाद थिनर से जलाने से हुई महिला की मृत्यु के बाद शनिवार देर रात हुए करीब पैंतीस लाख के समझौते पर परिजनों ने उसका शव उठाया। रविवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया। इसमें समाज व गांव के लोग शामिल हुए। बालोतरा बंद का निणज़्य वापस लेने पर रविवार को बाजार व दुकानें पूरे दिन खुले रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया व अन्य।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया व अन्य।

दुष्कर्म पीडि़ता को थिनर से जलाने के बाद मौत का मामला
35 लाख मुआवजा और नौकरी, विवाहिता का उठाया शव


बालोतराा . एक गांव में बलात्कार के बाद थिनर से जलाने से हुई महिला की मृत्यु के बाद शनिवार देर रात हुए करीब पैंतीस लाख के समझौते पर परिजनों ने उसका शव उठाया। रविवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया। इसमें समाज व गांव के लोग शामिल हुए। बालोतरा बंद का निणज़्य वापस लेने पर रविवार को बाजार व दुकानें पूरे दिन खुले रहे।

परिजनों ने जोधपुर चिकित्सालय मोर्चरी में रखा शव शनिवार देर रात तक नहीं उठाया। इसे लेकर बालोतरा उपखंड कार्यालय में देर रात तक जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस उप अधीक्षक दिगंत आनंद की मौजूदगी में वार्ता हुई। इसमें मृतका के परिवार, समाज की तरफ से आयोग अध्यक्ष चतराराम देशमुख, हुकमाराम, मांगीलाल व शैतानराम ने भाग लिया। इस मौके पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, भाजपा नेता अमराराम चौधरी, रतन खत्री, श्याम डांगी, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखंड अधिकारी विवेक व्यास व पुलिस अधीक्षक नीरज शर्मा मौजूद थे।

देर रात ढाई बजे पचपदरा विधायक व प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता पर परिजन सहमत हुए। सरकार के मुआवजा देने ,परिवार सदस्यों के संविदा पर नौकरी देने के आश्वासन पर वे सहमत हुए। इस पर मृतका का शव सुबह 7 बजे जोधपुर मोर्चरी से शव उठाया गया। सुबह करीब 11 बजे मृतका का गांव में अंतिम संस्कार किया गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग