6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक में भरी थी 35 लाख की अवैध शराब

- रामजी का गोल पुलिस चौकी व गुडामालानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

2 min read
Google source verification

गुड़ामालानी. गुड़ामालानी से गुजरने वाले मेगा हाइवे पर गुरुवार रात को पकड़े अवैध शराब से भरे ट्रक में करीब 35 लाख की शराब भरी हुई थी। पुलिस ने देररात तक ट्रक में भरी शराब की काउंटिंग की। इस दौरान उसमें शराब के 1,120 कर्टन बरामद हुए।

थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह बिश्नोई के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देररात मेगा हाइवे पर बालोतरा से गुजरात जा रहे एक ट्रक को नाकाबंदी कर रुकवाया।

तलाशी के दौरान चावल की भूसे के कट्टो के नीचे दबी शराब बरामद की। साथ ही ट्रक चालक मोहनलाल पुत्र बाबूलाल बिश्नोई निवासी चंपा बेरी पुलिस थाना सेड़वा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि बरामद शराब राजपुरा, पंजाब से लाया था।

ये भी पढ़े...

खेत में अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट

शिव. क्षेत्र के कोटड़ा निवासी एक जने ने गांव के ही चार-पांच जनों के खिलाफ खेत में अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट करने व फसल चुराने का मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार कोटड़ा निवासी सावंतसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 29 सितंबर की शाम को वह मतुजा स्थित खेत में कार्य कर रहा था।

उस समय गांव के ही वीरसिंह व तीन-चार अन्य ने अनाधिकृत प्रवेश कर उसके साथ मारपीट की तथा खलिहान में रखे बाजरे के सिट्टे चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

चोरी का विफल प्रयास

मायलावास. रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एक मकान के आगे सो रहे युवकों के मोबाइल व पर्स चुराने की नीयत से गुरुवार रात को एक जना बिस्तर चेक करने लगा।

इस दौरान उनकी नींद खुली तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। यशवंत व जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 15 दिन पूर्व मोबाइल व मिठाई की दुकान के ताले तोड़कर कर चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की थी।

नटवरलाल बोराणा, नवीन सोलंकी, दौलाराम आदि ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज चोरी की घटना का पता लगाने व चोरों को पकडऩे की मांग की।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग