
43 plots canceled after one year in Barmer cumin Mandi
बाड़मेर.शहर के कृषि मण्डी परिसर में जीरा मण्डी आवंटन प्रक्रिया में नियमों को ताक में रखकर आवंटित किए गए भूखण्ड करीब एक साल बाद निरस्त कर दिए हैं। अब नए तरीके से आवंटन प्रक्रिया के लिए आवेदन मांगे है। ऐसे में बाड़मेर जीरा मण्डी शुरू होने की प्रक्रिया फिर जीरो पर आ गई हैं। लम्बे इंतजार के बाद शुरू हुई प्रक्रिया में आवंटन में धांधली की शिकायतों की जांच के बाद निरस्त की कार्रवाई हुई है।
कृषि विपणन निदेशालय जयपुर के निदेशक सुबेसिंह यादव ने जीरा मण्डी में आवंटित भूखण्ड में महिला कृषक वर्ग के लिए आवंटित 15 भूखण्ड एवं कृषि जिंसों के लिए नीलामी के तहत आवंटित 19 दुकानों का अनुमोदन जारी किया। वहीं अन्य व्यापारी वर्ग व अनुज्ञापत्रधारी को आवंटित 43 भूखण्डों को निरस्त कर दिया। अब इसी वर्ग के लिए आरक्षित भूखण्डों की पुन:विज्ञप्ति जारी कर प्रभावी तरीके से आवंटन करने के निर्देश दिए हैं।
जांच में ये मिली थी गड़बडिय़ा
व्यापारियों ने भूखण्ड आवंटन के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के दौरान मण्डी प्रांगण के बिल अवैधानिक तरीके से पेश किए। जिसमें अधिकांश फर्म के वेट/टिन नम्बर वाणिज्य कर विभाग से लिए नहीं गए थे। इतना ही नहीं व्यापारियों की ओर से पेश किए दस्तावेजों को कृषि विपणन विभाग के अधिकारियों ने संबधित विभाग से सत्यापन नहीं करवाया।
जुलाई में हुआ था आवंटन
कृषि उपज मण्डी समिति की ओर से जीरा व्यापारियों के लिए लीज पर भूखण्ड आवंटन के लिए फरवरी-2017 में आवेदन प्रस्तुत किए। उसके बाद जुलाई 2017 में करीब 77 भूखण्डों को आवंटन किया गया था। जिसमें 19 दुकानों को आवंटन नीलामी से किया गया था। जिसमें कृषि उपज मण्डी को करीब सवा पांच करोड़ रुपए की आय हुई। जिसमें 25 प्रतिशत राशि जमा हो चुकी है।
पत्रिका ने उजागर की थी धांधली
आवंटन प्रक्रिया में मलाई खा चुके जिम्मेदार मृतक की फर्म के नाम भी भूखण्ड आवंटित करने से बाज नहीं आए। पत्रिका के 26 दिसम्बर 2017 के अंक में 'जीरा मंडी आवंटन में जीमी मलाई, मृतक को भी भूखंड!Ó समाचार प्रकाशित कर आवंटन में धांधली को उजागर किया था। इसके बाद हरकत में आए विभाग ने जांच कमेटी गठित की। जांच में धांधली मिलने पर आवंटन निरस्त किया गया।
16 अरब के जीरे की पैदावार
बाड़मेर जिले में जीरे की पैदावार पिछले सालों से लगातार बढ़ रही हैं। अब यहां करीब 16 अरब के जीरे की पैदावार हो रही हैं। बाड़मेर में जीरा मण्डी नहीं होने से किसान गुजरात की ऊंझा मण्डी ले जाते हैं। ऐसी स्थिति में किसानों को जीरा की चिंता रहती हैं। गत दिनों जीरा से भरे ट्रक लूट के मामले में डफर गैंग का खुलासा हुआ था।
- शिकायत के बाद आवंटन निरस्त
कृषि विपणन विभाग की ओर से जीरा मण्डी आवंटन में 34 भूखण्डों का अनुमोदन कर ािकायत के चलते 43 भूखण्ड निरस्त किए हैं। जिसके लिए दुबारा विज्ञप्ति निकालकर आवेदन मांगे जाएंगे। -झब्बरसिंह सचिव, कृषि उपज मण्डी बाड़मेर
- 77 भूखंड जीरा मंडी में हुए थे आवंटित
- जीरा मण्डी शुरू होने में अब होगी देरी
- जिले में प्रतिवर्ष 16 अरब के जीरे की पैदावार
-आवंटन प्रक्रिया में धांधली को लेकर हुई थी शिकायत
-कृषि मंडी परिसर में बननी है जीरा मंडी
Published on:
12 May 2018 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
