
5.54 lakh crossed by truck standing in main market
धोरीमन्ना (बाड़मेर). कस्बे के मुख्य बाजार में सब्जी के होलसेल व्यापारी के ट्रक से पांच लाख चौपन हजार रुपए से भरे बैग के पार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सब्जी के होलसेल व्यापारी जबराराम पुत्र उदाराम देशांतरी निवासी धोरीमन्ना ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मुख्य बाजार में उसका ट्रक खड़ा था जिसमें सफेद रंग के थैले में पांच लाख चौपन हजार रुपए थे।
ड्राइवर पदमाराम पुत्र लीलाराम भील निवासी लुखू थैले को ट्रक में रख कर किसी काम से दुकान पर आया तब तक पीछे से अज्ञात चोरों ने ट्रक के अंदर से रुपयों से भरा बैग पार कर लिया।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया। वहीं अज्ञात चोरों का पता लगाने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़े...
बाड़मेर के भीतरी क्षेत्रों में नो-एन्ट्री जोन के संबंध में आपत्तियां मांगी
बाडमेर. बाड़मेर शहर में आमजन की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिएए भीतरी भाग में भारी वाहनों को नो एन्ट्री जोन घोषित किए जाने से पूर्व प्रारूप प्रकाशन किया जाकर आपत्तियां आमन्त्रित की गई है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर शहर के भीतरी भाग मेे बड़े भार एवं यात्री वाहनों के लिए प्रात: 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक नो एन्ट्री जोन प्रस्तावित किया जाकर आपत्तियां आमन्त्रित की गई है।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रस्तावित नो एन्ट्री जोन के संबंध में सर्व साधारण को कोई आपत्ति हो तो सूचना के प्रकाशन के सात दिवस के भीतर अपना अभ्यावेदन कारण सहित जिला कलक्टर के समक्ष कार्यालय समय में व्यक्तिश: प्रस्तुत कर सुनवाई के लिए उपस्थित हो सकते हंै।
उन्होने बताया कि निर्धारित अवधि समाप्ति पर उपरोक्त स्थलों को राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के अन्तर्गत नो एन्ट्री जोन के रूप में अन्तिम रूप से घोषित कर अधिसूचित कर दिया जाएगा।
Published on:
04 Feb 2020 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
