6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटाखों के बिना भी 6600  बच्चों की हैप्पी दिवाली

छात्रवृत्ति योजना के तहत राशि आवंटित, 10 नवम्बर तक खाते में आएंगे रुपए - जिले में 6600 बच्चों के लिए 66 लाख रुपए स्वीकृत

2 min read
Google source verification
पटाखों के बिना भी 6600  बच्चों की हैप्पी दिवाली

पटाखों के बिना भी 6600  बच्चों की हैप्पी दिवाली

- बाड़मेर. पटाखों पर रोक के बावजूद जिले के छह हजार छह सौ बच्चों के घर दिवाली खुशियां लेकर आएगी। इन बच्चों को दीपावली से पहले सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।

प्रत्येक बच्चे के खाते में एक हजार रुपए जमा होंगे। एेसे में ये दिवाली उनके लिए खुशियां लेकर आ रही है। खास बात यह है कि इस बार चलते शिक्षा सत्र में ही छात्रवृत्ति का आवंटन हुआ है।

पूर्व छात्रवृत्ति अन्य पिछड़ा वर्ग ( कक्षा छह से दस ) का बजट आवंटन सरकार की ओर से किया गया है। शिक्षा सत्र २०२०-२1 के लाभार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि योजना के तहत आधा हिस्सा केन्द्र सरकार जारी करती है जबकि आधी राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाती है। जिले में योजना के तहत 6600छात्र-छात्राओं को उक्त राशि का भुगतान होगा।

आदेश के अनुसार राज्य व केन्द्र सरकार की ओर से 33-33 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है। इसके अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में एक हजार रुपए जमा होंगे जिसको 10 नवम्बर जमा करना है। पटाखों पर रोक के बावजूद जिले के छह हजार छह सौ बच्चों के घर दिवाली खुशियां लेकर आएगी। इन बच्चों को दीपावली से पहले सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।

दिवाली से पहले खुशियां- दस नवम्बर से पहले विद्यार्थियों के खातों में राशि जमा होने पर इस बार हैप्पी दिवाली होने की उम्मीद है। दिवाली से पूर्व राशि मिलने पर वे इसका उपयोग कर दिवाली की खुशियां मना पाएंगे।

पहली बार चलते सत्र में आवंटन- शिक्षा विभागीय सूत्रों के अनुसार एेसा पहली बार हुआ है जब चलते शिक्षा सत्र में ही छात्रवृ़त्ति की राशि मिल गई है। पूर्व में शिक्षा सत्र खत्म होने के कई माह बाद ही राशि आती थी।

राशि आवंटित हुई है- पूर्व छात्रवृत्ति अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि आवंटित हुई है। 66 लाख रुपए आवंटित हुए है जिनका शीघ्र भुगतान किया जाएगा।- जेतमालङ्क्षसह राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग