6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द्वितीय चरण: सरपंच के 121 पदों के लिए 905 आवेदन, 793 वार्ड में 2035 ने किए नामांकन

-जिले 4 पंचायत समितियों में आज होगी नाम वापसी

less than 1 minute read
Google source verification
905 applications for 121 sarpanch posts, 2035 nominations in 793 wards

905 applications for 121 sarpanch posts, 2035 nominations in 793 wards

बाड़मेर. पंचायतराज आम चुनाव कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को जिले के बाड़मेर ग्रामीण, सिणधरी, पायला कलां व गडरारोड़ पंचायत समितियों में सरपंच व वार्ड पंच के प्रत्याशियों ने गाजे बाजे के साथ रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत किए।

इस दौरान समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए खुशी जताई। मंगलवार को नामांकन वापसी के साथ चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा।

चार पंचायत समितियों में सरपंच पद के लिए 905 प्रत्याशियों ने 935 आवेदन जमा करवाएं। इसी प्रकार वार्ड पंच के लिए 2029 प्रत्याशियोंं ने 2035 नामांकन किए हैं।

आज 3 बजे तक ले सकेंगे नाम वापस

सरपंच तथा पंच चुनाव के लिए मंगलवार को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

22 जनवरी को होगा मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत उक्त पंचायत समितियों में 22 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।

मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी। इसके अगले दिवस 23 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव होगा।

नामांकन: फैक्ट फाइल

पंचायत समिति---- सरपंच---- वार्ड पंच
सिणधरी---------- 242 --------526

पायलाकलां-------101--------- 283
गडऱारोड---------307 ---------441

बाड़मेर ग्रामीण---285 --------785
(स्रोत: निर्वाचन शाखा बाड़मेर)


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग