
ABVP-NSUI face to face in presence of Revenue Minister
बायतु(बाड़मेर). स्थानीय राजकीय महाविद्यालय परिसर में शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की मौजूदगी में हुए हंगामे के दौरान पुलिस ने मामला शांत करवाया।
एबीवीपी का एेतराज था कि छात्र संघ में एबीवीपी से चुने गए पदाधिकारियों को बिना बुलाए कार्यक्रम हो रहा है, यह गलत है। इस दौरान एबीवीपी व एनएसयूआई के छात्र आमने-सामने हो गए।
दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति और मामला बढ़ता देख पुलिस ने मौके से कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर मामला शांत करवाया।
घटना के बाद आक्रोशित एबीवीपी की छात्रा अनीता चौधरी ने राजस्व मंत्री से मुलाक़ात कर घटनाक्रम पर नाराजगी जताई। एबीवीपी पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की।
3 डिप्टी, 4 थानेदार रहे सुरक्षा में तैनात
छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। सुरक्षा को लेकर बाड़मेर वृत्त डिप्टी विजयसिंह, डीएसटी प्रभारी धन्नापुरी, गुड़ामालानी डिप्टी देवाराम, सदर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी, बायतु थानाधिकारी ललितकुमार, शिव विक्रमसिंह सांदु, गिड़ा भंवरलाल सहित अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
Published on:
16 Feb 2020 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
