20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

चरवाहों को बचाने के चक्कर में हादसा, 25 भेड़ों की मौत

चरवाहों को बचाने के प्रयास में हाइबो भेड़ों के ऊपर से गुजर गया। इससे करीब 25 भेड़ों ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं करीब 12 भेड़ें घायल हुई। जानकारी पर मौके पर एकत्रित हुए लोगों व चरवाहों ने विरोध जताया। हाइबो चालक के मुआवजा देेने पर वे शांत हुए। इसे लेकर पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Google source verification

हाइबो की चपेट में आईं भेड़ें, मुआवजा देने पर मामला सुलटा

बाड़मेर-गुड़ामालानी मार्ग पर सोमवार रात हाइबो ट्रक की चपेट में आने से पच्चीस भेड़ों की मौत हो गई। चालक ने चरवाहों को बचाने का प्रयास किया तो भेड़ें वाहन के नीचे आ गई। वहीं, बारह भेड़ें घायल हुई। इस दौरान ग्रामीण एकत्र हुए और घटना को लेकर रोष जताया। हालांकि मामला पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुआ है। सोमवार रात करीब 8.30 बजे बाड़मेर से गुड़ामालानीहाइबो जा रहा था। बाड़मेर सदर पुलिस थाना से करीब 20 किलोमीटर दूर खुडासा फांटा के समीप अचानक सड़क पर चरवाहे बड़ी संख्या में भेड़ें लेकर आए। इससे चालक घबरा गया।

बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़