
रक्षाबंधन पर होगा स्नेह मिलन कार्यक्रम
बाड़मेर. रक्षाबंधन पर्व पर सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने के उद्धेश्य एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम को लेकर ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी शाखा बाड़मेर की विशेष बैठक अध्यक्ष एडवोकेट धनराज जोशी की अध्यक्षता में स्थानीय महावीर नगर स्थित ब्रह्म कुमारी आश्रम में हुर्ई।
धनराज जोशी ने कहा कि यह कमेटी पिछले कई सालों से जिले में सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभा रही है। पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए।
अत: तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए कोविड गाइडलाइन के दिशा निर्देशानुसार रक्षा बंधन पर्व पर स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय किया गया है। कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद ने बताया कि रक्षा बंधन पर्व पर ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी, ब्रह्म कुमारी आश्रम व लॉयंस क्लब बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार सुबह साढ़े बजे स्नेह मिलन एवं कौमी एकता कार्यक्रम महावीर नगर में होगा।
कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजीर मोहम्मद, ब्रहम कुमारी आश्रम की संचालिका बहन बबीता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छगनलाल जाटव, संयुक्त सचिव मेवाराम सोनी, सह-कोषाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन, प्रवक्ता सुरेश जाटव, डॉ. राधा रामावत उपस्थित रहे।
Published on:
19 Aug 2021 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
