
Annual Urs organized in Dantala Sharifdargah
सिवाना. दन्ताला शरीफ दरगाह प्रांगण में गुरुवार रात को हजरत सैय्यद सुल्तानशाह वली रहमतुल्लाह अलेह दन्ताला वली का सालाना उर्स वक्फ कमेटी दरगाह सैय्यद सुल्तानशाह जिलानी दन्ताला शरीफ सिवाना के तत्वावधान में हुआ।
मुस्लिम युवा कमेटी सिवाना के बैनर तले दन्ताला वली दरगाह तक चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया। दन्ताला उर्स मुबारक में दूर दराज से पहुंचे जायरीनों ने फूल पेश कर देश में अमन चैन, भाईचारा व खुशहाली की दुआएं मांगी। उर्स मुबारक पर दरगाह प्रांगण को सजाया गया।
उर्स मुबारक में नमाजे ईशा के बाद महफिले मिलाद कार्यक्रम में पीर सैय्यद बापू अहमदशाह जीलानी लूनी शरीफ कच्छ गुजरात ने कहा कि इस्लाम हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलने का पैगाम देता है।
प्रत्येक मोमीन गरीबों व मोहताजों की मदद करें। सच्चाई व ईमानदारी के रास्ते पर चलें तथा नमाज कायम करें। अपने मां बाप की हमेशा सच्चे मन से सेवा करें।
जनाब मोहम्मद ईमरान रजा बरकाती जयपुर व मोइनुद्दीन जामी कादरी बीकानेरी व हाजी मोहम्मद इस्माईल अकबरी खोखा सहित मंच पर उपस्थित मौलानाओं ने नबी की शान में एक से बढ़कर शानदार नात शरीफ पेश की।
महफिले कव्वाली कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल शाने आलम साबरी बिजनोर व पगड़ीबन्द कव्वाल ईरफान एंड पार्टी जोधपुर ने कव्वालियां पेश की।
उर्स में शरीक हुए उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सिरवी, तहसीलदार शंकरलाल गर्ग, थानाधिकारी दाऊद खां का वक्फ कमेटी ने इस्तकबाल किया गया।
उर्स में जायरीनों के लिए कमेटी ने रोशनी पानी व चिकित्सा बैठने की माकूल व्यवस्था की। मेले मेंं हाट बाजार सजाए गए। इसमें खिलोने, मिठाइयां, झूले, इत्यादी का जायरीनों ने का लुत्फ उठाया।
Published on:
02 Nov 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
