
Arrested for making abusive remarks on social media
बाड़मेर. रामसर क्षेत्र के चाडी निवासी रामाराम को एक समुदाय के प्रति कोरोना वायरस फैलाने को लेकर की गई अभद्र ऑडियो टिप्पणी वायरल करने पर उसे गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार हुसैन खान तामलियार जिला प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी रामसर ने रामसर पुलिस थाना में गिडालियों का ताला चाडी निवासी रामाराम के खिलाफ एक समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज करवाया।
उन्होंने बताया कि रामाराम पुत्र धनाराम ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत चाडी के एक सोशल मीडिया ग्रुप में समाज विशेष पर कोरोना वायरस फैलाने को लेकर अभद्र ऑडियो मैसेज किए। रामसर पुलिस ने रामाराम को गिरफ्तार किया। आरोपी को सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा।
ये भी पढ़े...
लॉकडाउन के दौरान आटा चक्कियां खुली रहेगी
बाड़मेर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान आटा चक्कियां खुली रहेगी।जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर लॉकडाउन अवधि में समस्त आटा चक्किया को नियमित रूप से खुला रखवाया जाएगा।
जिससे खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत वितरित गेहं का उपयोग हो सके। साथ ही आम जन भी अपनी आवश्यकता अनुसार गेहूं, बाजरा आदि की पिसाई करवा सके।
Published on:
07 Apr 2020 01:16 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
